वंदे भारत एक्सप्रेस 30 सितंबर से इस रूट पर भरेगी रफ्तार, एक सीट के लिए करना होगा इतना खर्च, देखिए किराये की लिस्ट

वंदे भारत एक्सप्रेस 2 किराये की लिस्ट | जो लोग रेल में ज्यादा यात्रा करते हैं उन लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है. आपने वंदे भारत एक्सप्रेस 2 का नाम तो सुना ही होगा. आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चर्चा का मुख्य कारण इसकी हाई हाई स्पीड है. तो खबर यह है कि वंदे भारत एक्सप्रेस 2 को 30 सितंबर से अहमदाबाद से मुंबई के लिए हरी झंडी दिखाई जाने वाली है. हालांकि रेलवे की तरफ से ऐसी कुछ सूचना नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 30 सितंबर 7 या 2 को हरी झंडी दिखा दी जाएगी.

ज्यादातर लोगों में असमंजस बना हुआ है कि इस ट्रेन में सफर करने के लिए कितने रुपए खर्च करने पड़ेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अहमदाबाद से मुंबई चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव क्लास की सीटों के लिए यात्रियों को 2349 पलस में जीएसटी भी देना होगा. अगर बात की जाए चेयर कार सीट की तो उसके लिए 1144 प्लस जीएसटी देना होगा. आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस 2 अहमदाबाद से मुंबई के बीच केवल दो ही स्टेशनों पर रुकेगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस इन दो रूटो पर ही चलेगी:

आपको पता ही होगा वंदे भारत ट्रेन सिर्फ 2 रूटों पर ही चल रही है लेकिन इसके अपग्रेड वर्जन को 30 सितंबर से अहमदाबाद से मुंबई के लिए रवाना कर दिया जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला रूट नई दिल्ली से कटरा का है. इसका दूसरा रूप नई दिल्ली से वाराणसी तक का है. वंदे भारत में 22 इंच की एलइडी टीवी, वाईफाई तथा एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाएं भी मौजूद रहेगी.