SCC Recruitment 2022: 70,000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिस ज़ारी, यहां देखें डिटेल

SCC Recruitment 2022, SSC Bharti 2022 | सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के मुताबिक, आयोग विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम से 70,000 अतिरिक्त रिक्त पदों को भरेगा. इससे संबंधित सभी अधिसूचनाएं नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी.

यह है SSC का Notice:

एसएससी के नोटिस के अनुसार, “कर्मचारी चयन आयोग भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में आयोग ने 70,000 अतिरिक्त रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इससे जुड़ी सभी सूचनाएं नियमित समय से ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इससे जुड़ी सभी अपडेट पाने के लिए नियमित रूप से ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें.”

SCC Recruitment 2022:

इसी के साथ पीआईपी इंडिया (PIB India) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से यह घोषणा की जिसमें कहा गया कि “SSC दिसंबर 2022 से पहले 42,000 रिक्त पदों पर भर्ती पूरी कर देगा. इसमें यह भी कहा गया कि आयोग ने ऐसी योजना भी बनाई है जिसमें आगामी परीक्षा के माध्यम से 67,768 रिक्तियों को जल्द से जल्द भरा जाएगा.

SCC Bharti 2022:

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले डेढ़ साल के अंदर लगभग 10 लाख सरकारी पदों पर नियुक्तियों का ऐलान किया है. इसी के साथ भारत सरकार अगले कुछ महीनों में 15,247 पदों पर रिक्त पदों पर नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया पूरी करेगा. ऐसे में अगले कुछ महीनों में विभिन्न विभागों द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किए जाने हैं.