Salary Hike 2023: सभी कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, इस बार सैलरी में होगी सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

Salary Hike | भारत में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक इस साल भारतीय कंपनियां कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी कर सकती है. कंसलटिंग फर्म कॉर्न फैरी ग्लोबल की सैलरी फोरकास्ट के अनुसार भारतीय कर्मचारियों की सैलरी में साल 2023 में 9.8 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

इन कर्मचारियों की सैलरी ज्यादा बढ़ेगी:

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सभी कर्मचारियों के लिए सैलरी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. रिपोर्ट के अनुसार भले ही यह बढ़ोतरी 9.83 की हो सकती है. लेकिन टॉप टैलेंटेड कर्मचारियों की सैलरी में 15 से 30 फ़ीसदी की बढ़ोतरी संभव है.

पीछले साल इतनी हुई थी बढ़ोतरी:

कंसलटिंग फॉर्म की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल दक्षिण एशियाई देशों में 9.4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई थी जबकि साल 9.8 फ़ीसदी की बढ़ोतरी संभव है. रिपोर्ट के अनुसार हाइटेक इंडस्ट्री, लाइफ साइंसेज और हेल्थकेयर सेक्टर में इससे भी अधिक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. यह बढ़ोतरी फ़ीसदी से अधिक होने का अनुमान है.

818 कंपनियों में किया गया सर्वे:

आपको बता दें कि कंसलटिंग फर्म कॉर्न फैरी ग्लोबल ने 818 कंपनियों में सर्वे किया. इन 818 कंपनियों में 8 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. सर्वे के दौरान यह सामने निकल कर आया कि 16 फ़ीसदी संगठन कुछ प्रमुख कर्मचारियों को रिटेंशन पेमेंट दे रहे हैं. वहीं, इसके बाद अनुमान लगाया गया है कि भारत के अलावा कई एशियाई देशों में कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.