Russia Ukraine Live News: रूस ने यूक्रेन पर किया हमला, राजधानी कीव समेत कई शहरों में शुरू हुए धमाके

Russia Ukraine Live News: यूक्रेन के साथ जारी गतिरोध के बीच रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने औपचारिक रूप से सैन्य कार्रवाई की घोषणा की है। इसके साथ ही रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के ऑपरेशन में दखल देने वालों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने का संकल्प लिया है. वहीं, इस घोषणा के बाद संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने पुतिन से युद्ध रोकने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि रूस को अपने सैनिकों को हमला करने से रोकना चाहिए।

राजधानी कीव में विस्फोट शुरू

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक रूस के युद्ध की घोषणा के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में विस्फोटों की खबरें आ रही हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि यूक्रेन ने रेड लाइन पार कर ली है.

यूक्रेन ने लगाया मार्शल लॉ (Russia Ukraine Live News)

रूस द्वारा सैन्य आक्रमण शुरू करने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने देश में ‘मार्शल लॉ’ लागू करने की घोषणा की है। उन्होंने यूक्रेन में रहने वाले नागरिकों से घबराने की अपील नहीं की।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दुनिया से की अपील

वहीं, हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का कहना है कि दुनिया को रूस को हमला करने से रोकना चाहिए। इसके साथ ही कहा कि हमले की स्थिति में यूक्रेन अपना बचाव करेगा और जीतेगा। वहीं यूक्रेन के गृह मंत्रालय का कहना है कि कीव में यूक्रेन के लड़ाकू विमानों पर हमला किया गया है.

यूएनएससी की बैठक फिर से शुरू

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद UNSC की बैठक फिर से शुरू हो गई है. बैठक में यूक्रेन के राजदूत ने कहा है कि युद्ध अपराधियों का शुद्धिकरण नहीं होता है. ऐसे लोग सीधे नर्क में जाते हैं।

Leave a Reply