सरकार का बड़ा फैसला! गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूल में मिलेगा फ्री दाखिला, नहीं कर सकेंगे मना

फ्री दाखिला 2023 | चिराग योजना के तहत 2023- 24 के साल के लिए दाखिले शुरू हो गए हैं. आपको पता होगा सरकार ने 134 वाली परीक्षा को समाप्त कर कर चिराग योजना शुरू की थी. जिसके तहत गरीब परिवार के बच्चों को उनके मन चाहे प्राइवेट स्कूल में मिलेगा दाखिला.

अच्छे स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चे करते हैं पढ़ाई:

इस योजना के तहत गरीब परिवार के बच्चे परीक्षा देकर अपने मनचाहे प्राइवेट स्कूल में दाखिला ले सकते हैं और उनका यह दाखिला बिल्कुल मुफ्त में सरकार की तरफ दिया जाएगा..

फार्म भरने की तिथि:

चिराग योजना के तहत 2023- 24 के लिए दाखिले को लेकर लेटर सरकार की तरफ से 10 जनवरी को जारी किया गया है. सभी जिला शिक्षा अधिकारी और मौलिक शिक्षा अधिकारी ने भी यह लेटर अपनी तरफ से जारी किया है. मुख्यमंत्री समान शिक्षा राहत सहायता एवं अनुदान स्कीम के तहत सत्र 2023- 24 हेतु दाखिले की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है.

कौन-कौन से विद्यालयों के लिए होगी परीक्षा:

इसके योजना के तहत सहमति और मान्यता प्राप्त विद्यालय वर्ष 2023 से 2024 के लिए विद्यार्थियों का दाखिला करेंगे. चिराग योजना 2023 के दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी हो चुकी है.

फार्म भरने की वेबसाइट:

बच्चों को फार्म भरने के लिए वेबसाइट schooleducation haryana.gov.in पर जाकर 31 जनवरी से पहले रजिस्टर करना है. जिन विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा हो जाएगी, वहां पर 1 मार्च से लेकर 5 मार्च तक लॉटरी के माध्यम से चुनाव किया जाएगा.