Petrol-Diesel prices 2022 : आज रात से बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम! Latest Update जानें

Petrol-Diesel prices 2022 : रूस-यूक्रेन के बीच कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके बाद माना जा रहा है कि आज रात से पेट्रोल-डीजल के दाम 15 रुपये से 20 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ सकते हैं।

Petrol-Diesel prices 2022

Petrol-Diesel prices 2022 : रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा दिया है. आज इस युद्ध का 12वां दिन है और पहले दिन से ही इस युद्ध का असर वैश्विक स्तर पर दिखने लगा था. शेयर बाजार से लेकर सर्राफा बाजार तक निवेशक डरे हुए हैं। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल में रिकॉर्ड उछाल के कारण रुपया डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। इसके साथ ही तेल की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है।

आज रात से बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम!

इंडियन ऑयल के पूर्व कार्यकारी प्रोफेसर सुधीर बिष्ट ने कहा कि रूस दुनिया के कच्चे तेल का 12% निर्यात करता है और भारत दुनिया भर में पेट्रोल आयात करने वाले देशों में तीसरे नंबर पर है। इसलिए भारत में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी लगभग तय है। आशंका जताई जा रही है कि आज रात से ही पेट्रोल-डीजल के रेट में बड़ा बदलाव हो सकता है.

10-16 रुपये प्रति लीटर बढ़ सकती है कीमत ( Petrol-Diesel prices 2022 )

वहीं दूसरी ओर बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में तीन से चार रुपये की कटौती कर सकती है. लेकिन, अगर राज्य सरकारें टैक्स कम करती हैं, तो इसकी संभावना कम होती है। आपको बता दें कि अगर पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ते हैं तो यूरोप में हालात खराब होंगे क्योंकि यह रूस के तेल और खासकर गैस पर निर्भर है। इस हिसाब से भारत में पेट्रोल की कीमत 10 रुपये से बढ़कर 16 रुपये प्रति लीटर हो सकती है। वहीं, डीजल में 8 से 12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो सकती है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है. यह कच्चे तेल के लिए लगभग 14 साल का उच्च स्तर है। दुनिया भर में आपूर्ति कम होने और और कमी की आशंका से कच्चे तेल में जोरदार उछाल आया है। इससे कच्चे तेल की कीमतों में अगले 1 महीने में और भी तेजी आएगी।

120 दिनों से नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

बता दें कि पिछले 120 दिनों से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. जबकि इस दौरान कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से इजाफा हुआ है और यह दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 76.92 पर आ गया। इसके बाद एक समय ऐसा भी आया जब निचला स्तर 76.96 पर पहुंच गया।

RUSSIA UKRAINE WAR 2022 : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोकेंगे पीएम मोदी! पुतिन और जेलेंस्की को कॉल कर कही ये बात

Leave a Reply