हरियाणा में 3 साल बाद आर्मी भर्ती रैलियां शुरू, जाने किस जिले में कब होगी रैली

आर्मी भर्ती रैलियां 2022, हरियाणा आर्मी भर्ती रैली 2022 | भारतीय सेना भर्ती पिछले 3 साल के लंबे इंतजार के बाद फिर से शुरू हो रही है. हालांकि आपको पता ही होगा कि भारतीय सेनाओं में अब सिपाहियों की भर्ती अग्निपथ योजना के तहत की जाएगी. जानकारी के लिए बता दें अग्निपथ योजना के तहत 84 रेलियों की भर्ती का शेड्यूल जारी किया गया है. इनमें से हरियाणा में कुल 6 भर्तियां होगी, पांच भर्तियां हरियाणा में तथा एक दिल्ली में आयोजित होगी. हरियाणा में होने वाली 6 में से 5 भर्तियों की तारीख व स्थान निर्धारित हो चुका है. हालांकि महिलाओं की भर्ती का शेड्यूल अभी बाकी है.

पहले बैच में हिसार में रैली आयोजित होगी. जबकि बाकी रेलियां दूसरे व तीसरे बैच में आयोजित की जाएगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले बैच की रैली में चुने जाने वाले युवाओं का फिजिकल, लिखित, मेडिकल व ट्रेनिंग आदि करने के बाद सेना में रिपोर्टिंग जुलाई 2023 तक होगी. हालांकि दूसरे और तीसरे बैच में चुने जाने वाले युवाओं की सेना में रिपोर्टिंग 2023 के आखिर तक होगी. हरियाणा में हर साल लगभग 4.50 लाख युवा सेना भर्ती की तैयारी करते हैं. पिछले 3 सालों से सेना भर्ती न होने के कारण अबकी बार करीब 15 लाख युवा रैली में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

1 जुलाई से होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन:

प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निवीर भर्ती सेना के लिए रजिस्ट्रेशन एक जुलाई 2022 से शुरू हो जाएगा. पहले बैच की भर्ती का आयोजन अगस्त के दूसरे सप्ताह में हो सकता है. इसके साथ ही पहले बैच की लिखित परीक्षा 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 के बीच आयोजित की जा सकती है. ट्रेनिंग सेंटर में पहला बैच दिसंबर में रिपोर्टिंग करेगा.

आर्मी भर्ती रैलियां की तारीख व स्थान:

ARO हिसार: इस भर्ती का आयोजन हिसार में भर्ती 15 से 25 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी. इस भर्ती में हिसार, सिरसा, जींद व फतेहाबाद के युवा हिस्सा ले सकेंगे.

ARO चरखी दादरी: इस भर्ती का आयोजन भिवानी में 11 से 14 नवंबर के बीच किया जाएगा. इस भर्ती में चरखी दादरी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ व भिवानी जिलों के युवा हिस्सा ले पाएंगे.

ARO रोहतक: इस भर्ती का आयोजन रोहतक में 27 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच किया जाएगा. इस भर्ती में रोहतक, सोनीपत, पानीपत व झज्जर जिले के युवा शामिल हो सकेंगे.

ARO दिल्ली: इस भर्ती का आयोजन दिल्ली के बवाना के राजीव गांधी स्टेडियम में 7 से 27 दिसंबर के बीच आयोजन किया जाएगा. इस भर्ती में दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद व पलवल के युवा हिस्सा ले सकेंगे.

ARO अंबाला: इस भर्ती का आयोजन करनाल में 23 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच किया जाएगा. इसमें अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, कैथल, पंचकूला व चंडीगढ़ के युवा शामिल हो पाएंगे.

महिला रैली: महिलाओं के लिए रैली अंबाला हेड क्वार्टर के तहत की जाएगी. हालांकि इसके लिए अभी जगह और तिथि का ऐलान नहीं किया गया है.