सौगात: नव वर्ष पर 28 लाख से अधिक BPL परिवारों को मिलेंगे पीले राशन कार्ड, ऐसे उठाए फायदा

BPL राशन कार्ड | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अब प्रदेश वासियों को एक खुसखबर दी है। दरहसल, सुशासन को आधार और सूचना प्रौद्योगिकी के अधिकतम उपयोग को आधार मानकर व्यवस्था में बदलाव लाने में जुटे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अब प्रदेश के परिवारों को नए साल पर नए पीले राशन कार्ड भेंट करेंगे।

BPL कार्ड के नाम पर राजनीति होगी खत्म

पीले राशन कार्ड 28.93 लाख से अधिक BPL परिवारों को Online माध्यम से दिए जाएंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों द्वारा BPL कार्ड के नाम पर की जा रही राजनीति को खत्म कर इस जटिल समस्या के समाधान की पहल की है। मुख्यमंत्री नए साल पर प्रदेश के 28.93 लाख से अधिक बीपीएल परिवारों को एक क्लिक के जरिए पीले राशन कार्ड की सौगात देने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने अपनाया सूचना प्रौद्योगिकी को 

राज्य में पीले राशन कार्ड बनाने के नाम पर जड़ जमा चुके भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सूचना प्रौद्योगिकी को अपनाकर इस कार्य को आयोजित करने की पहल की और अब राज्य में गरीब परिवारों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

 पीला राशन कार्ड

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले पिछली सरकारों के BPL सर्वे को रद्द कर नए सिरे से सर्वे कराने के आदेश दिए। उसके बाद एक अलग नागरिक सूचना संसाधन विभाग बनाया गया और BPL परिवारों के आंकड़ों का मिलान खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग से कराया गया।